![वित्त मंत्री की बजट प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा 1 Ministerial discussion on Finance Minister's budget proposal](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2025/02/1739352974_27ed9e792ef947b5c2f0-780x470.jpg)
रायपुर। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने मंत्री श्री रामविचार नेताम के साथ आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री श्री नेताम के विभाग आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण से संबंधित वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की। इस मौके वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल एवं कृषि, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे