दुर्ग में लापता युवक की मिली लाश, इलाके में सनसनी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दो दिनों पहले वह घर से बिना कुछ बताए निकला था। परिजन उसकी लगातार तलाश करते रहे और जब तलाश पूरी हुई, तो उसकी लाश को पहचान पाना भी मुश्किल था। पुलिस के मुताबिक मौत दो दिनों पहले ही हो चुकी थी। वहीं कुत्तों ने उसके शरीर को नोच खाया है, जिसकी वजह से लाश बुरी तरह से सड़ गई थी। उरला शराब भट्ठी के पास मिली लाश को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव की शिनाख्त बांबे आवास निवासी आकाश साहू के रूप में की है। आकाश साहू (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू को उसके परिजन दो दिन से तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि आकाश दो दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश कर रहे थे।