विधायक भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा पहुंची मोहतरा की ओर

रायपुर। कांवड़ यात्रा के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का रंग और भी गाढ़ा हो गया है। विधायक भावना बोहरा ने आज गौरकंपा स्थित श्री शनिदेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण में गूंजते मंत्रोच्चार और भक्तों की आस्था ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
पूजा उपरांत, उन्होंने अपने कदम मोहतरा की ओर बढ़ा दिए। ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ, कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु नव उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। माँ नर्मदा और भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से यह आध्यात्मिक यात्रा न केवल शारीरिक यात्रा बनती जा रही है, बल्कि आत्मिक ऊर्जा का भी संचार कर रही है।
विधायक बोहरा ने कहा कि, “यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रार्थना और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। हर दिन के साथ यह संकल्प और दृढ़ होता जा रहा है।”