विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ जनपद क्षेत्र में 2 करोड़ 28 लाख के कार्यों की दिलाई स्वीकृति
कोरिया। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्यो की सौगात दिलाई जा रही है, विदित हो कि कल 6 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर आज पुनः विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु 2 करोड़ 28 लाख की स्वीकृति विधायक गुलाब कमरो ने दिलाई है
वही इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत साल्ही-मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजनांतर्गत महावीर घर से रामबरन घर तक सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य-78 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली है, वही वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुँच मार्ग कार्य-49 लाख 77 हजार की स्वीकृति मिली है। विकास के अनुक्रम में रोझी अटल चौक से बियारपारा पहुँच मार्ग कार्य-49 लाख 92 हजार, के अलावा मुख्य सड़क से छट्टनपारा बस्ती पहुँच मार्ग कार्य-49 लाख 98 हजार की स्वीकृति मिली है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, पंचायत मंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री का क्षेत्रवासियों की ओर से सादर आभार व्यक्त किया है
*क्षेत्र को लगातार मिल रही बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात*
विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को लगातार बहु प्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात मिल रही है, क्षेत्र में विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक व सांसद समेत मंत्री गणों को धन्यवाद दिया है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा लगातर मेहनत कर वो हर दिन क्षेत्र के लिए नए विकास कार्यो हेतु लगातर प्रयास रत हैं विधायक ने बताया कि क्षेत्र के सभी बहुप्रतीक्षित कार्यो को पूरा कराने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी बजट में भी बहुत से कार्यो को स्वीकृति मिलने की संभावना है, 15 साल की पूर्व सरकार ने आम जन मानस के हित मे ग्रामीण अंचलों को ठगने का काम किया था लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा संस्कृति पर्यटन क्षेत्र में विकास कार्य के साथ नवीन पंचायतों धान खरीदी केंद्र सहकारी समिति हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी से लेकर कालेज बनाये जा रहे हैं ,जाती निवास से लेकर वन अधिकार पट्टा तक के लिए अभियान चला कर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।