छत्तीसगढ़धमतरीबड़ी खबरें

Mla Ranjana Dipendra Sahu हर दिन कोरोना के खतरे पर प्रशासन को लिख रही हैं खत

धमतरी (Dhamtari),  कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मे बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रंजना डिपेंद्र साहू (Mla Ranjana Dipendra Sahu) द्वारा निरंतर रोज पत्र व दूरभाष के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए आगाह कर रही है कि क्षेत्र के विशेष कर नगरीय सीमा में कोविड 19 का दुष्प्रभाव चरम सीमा पर है >

अनेक लोग मौत के गले में समा चुके हैं, कईयों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं, इन सबके बीच कोरोना वायरस (Corona infection) के बढ़ते संक्रमण के चैन के बढ़ते चरम होने के कारण संक्रमितो कि संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है।

विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू (Mla Ranjana Dipendra Sahu) ने 3 सितंबर को जिला दण्डाधिकारि (कलेक्टर) को पत्र लिखकर उक्त समस्त बातों का उल्लेख करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के मापदंड मास्क लगाना, सैनिटाइजर तथा 2 गज की दूरी का शख्ति से पालन करवाने कि बात कही।

वंही 5 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव  (Minister TS Singhdev)को पत्र व ईमेल के माध्यम से धमतरी (Dhamtari) के बढ़ते कोरोना प्रकोप की जानकारी देते हुए नये कोविड-19 अस्पताल शुरू करने, ईलाज हेतु बेड की संख्या बढ़ाने, आरबी कीट की संख्या बढ़ाने सहित जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड-19 टेस्टिंग शुरू करने की बात कही।

कोविड-19 से भर्ती मरीजों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ-साथ कोविड-19 से मृत्यु होने पर शव को सम्मानजनक रूप से कोरोना संक्रमित (Corona infection) की आत्मदाह की समुचित व्यवस्था, उक्त बीमारी के उपचार हेतु दवाई की पर्याप्त व्यवस्था, भर्ती मरीज की ।

भोजन व्यवस्था एवं रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाले दवाई की व्यवस्था की जाये, साथ ही साथ कोरोना संक्रमित (Corona infected) परिवार के लिए खाद्य पदार्थ की उचित व्यवस्था करने की बात कही।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button