दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! GST में कटौती से सस्ती होंगी ज़रूरी चीजें, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता?

देश की आम जनता, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ के तहत GST दरों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। सरकार का दावा है कि इससे रोजमर्रा की ज़िंदगी आसान होगी, खर्च घटेगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी।
🗓️ ये नई GST दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कई चीजों पर जीएसटी को सीधे 18% या 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है, और कुछ ज़रूरी वस्तुएं अब पूरी तरह टैक्स फ्री (0% GST) होंगी।
सरकार ने इसे “आम जनता के लिए ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट” बताया है।
🧾 अब इन चीजों पर नहीं देना होगा एक भी पैसा टैक्स! (0% GST)
✅ टर्म, ULIP और एंडोमेंट जैसी सभी जीवन बीमा पॉलिसियां
✅ व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस (सभी तरह की हेल्थ पॉलिसी)
✅ पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स, अभ्यास पुस्तिकाएं और इरेज़र
✅ नक्शे, चार्ट और ग्लोब
✅ थर्मामीटर और मेडिकल ऑक्सीजन
✅ डायग्नोस्टिक किट और टेस्टिंग सामग्री
💡 क्या-क्या हुआ सस्ता? जानिए सेक्टर वाइज बदलाव:
🛍️ रोजाना इस्तेमाल की चीजें:
हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, शेविंग क्रीम → 18% से घटाकर 5%
मक्खन, घी, चीज़, नमकीन, भुजिया, बर्तन → 12% से 5%
👨🌾 किसानों के लिए राहत:
ट्रैक्टर के टायर व पार्ट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, खेती की मशीनें → 18% से 5%
बायो-पेस्टीसाइड्स और न्यूट्रिएंट्स → 12% से 5%
🏥 स्वास्थ्य सेवाएं अब और सस्ती:
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस → अब टैक्स फ्री
थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट → अब 0% टैक्स
ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप्स, नंबर वाला चश्मा → 12% से 5%
हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स का कहना है:
“यह कदम सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा कदम है। इससे ज़रूरी इलाज और दवाइयां आम लोगों के लिए और सुलभ होंगी।”
📚 शिक्षा अब और किफायती:
नोटबुक्स, एक्सरसाइज बुक्स, पेंसिल, ग्लोब्स, रबर → अब GST फ्री
🚗 वाहन खरीदना हुआ आसान:
छोटी पेट्रोल/डीज़ल कारें, थ्री-व्हीलर, बाइक (350cc तक) → 28% से घटकर 18%
माल ढोने वाले वाहन → 28% से 18%
📺 इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी राहत:
AC, बड़ी LED/LCD टीवी, डिश वॉशर, मॉनिटर, प्रोजेक्टर → 28% से 18%
🧾 नई प्रोसेस और रिफॉर्म्स क्या हैं?
अब 3 दिनों में ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन
प्री-डिपॉजिट की ज़रूरत नहीं
MSMEs को ₹2.5 लाख/माह तक इनपुट टैक्स क्रेडिट
निर्यातकों को प्रोविजनल रिफंड
इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर वालों को भी रिफंड मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
“हर भारतीय के लिए ये दिवाली तोहफा है। आम लोगों और MSMEs के लिए टैक्स कम करके सरकार ने सस्ती ज़िंदगी और मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखी है।”
✅ ज़रूरी चीजें सस्ती
✅ स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि को बढ़ावा
✅ छोटे व्यापारियों को राहत
✅ आम जनता की जेब को राहत