छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
इस किट को फ्री में देगी सरकार, ग्रामीणांचल की गर्भवती महिलाओं को होगा फायदा

रायपुर,(Fourth Eye News) सोलर एनर्जी से चलने वाली मदरकिट आने वाले वक्त में आपको मुफ्त मिलेगी, इसके लिए आपको क्रेडा अधिकारियों से संमर्क करना होगा, ये मदर किट खास तौर से उन महिलाओं की डिलेवरी में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए हैं, जो ग्रामीण अंचलों में रहती हैं और जहां मेडिकल सुविधा जल्दी नहीं पहुंच पाती.
क्रेडा अधिकारी दिनेश कश्मप के मुताबिक इस किट के जरिये मितानी गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी कर सकती हैं, इसमें शुरूआती जांच किट मौजूद हैं.
यह किट सरकार से एप्रुव्हल मिलने के बाद मिलना शुरू हो जाएगी.
देखिये यह वीडियो