मध्यप्रदेशइंदौरहोशंगाबाद

MP Headlines 6 January 2021: कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का खतरा ? पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. इंदौर को पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल की मिलेगी सौगात, सीएम  उद्योगपतियों से भी करेंगे बात

इंदौर : इंदौर, पीथमपुर से रोजाना करीब 25 टन माल की आवाजाही होती है जो वाया दिल्ली-मुंबई होकर आता-जाता है। अब यहां से व्यापारी अपना माल सीधे दुनिया में कही भी भेज सकेंगे।

sivraj

सीएम शिवराजसिंह चौहान बुधवार को इंदौरियों को पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ कार्गो टर्मिनल, इनक्यूबेशन सेंटर, गांधी हॉल, पांच एसटीपी, पानी की आठ टंकियों समेत कई सौगातें शहरवासियों को सौंपेंगे। इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत होने से इंदौर से अपना प्रोडक्ट भेजने में उद्योगपति-व्यापारियों को आसानी हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि यदि सीधी कार्गो फ्लाइट नहीं है तो व्यापारी यहां से कस्टम करवाकर बुक कर सकेंगे। उन्हें दिल्ली-मुंबई में दोबारा कस्टम नहीं करवाना होगा।

2. तीन करोड़ का गांजा बरामद, जैविक खाद के नीचे बोरियां रखकर ले जा रहे थे तस्कर

ganja

इंदौर : मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ डीआरआई की इकाई ने इंदौर में एक बड़े गांजे की खेप को पकड़ा है। जब्त हुए खेप के साथ पांच आरोपियों से 1532 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान ट्रक में जैविक खाद की बोरियों के नीचे गांजा मिला है जो छिपाकर रखा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।उम्मीद है कि इसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं ।

3. अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू, 13 से रायपुर के लिए भी उड़ान शुरू होगी

flight

इंदौर : फ्लाय बिग एयरलाइंस 13 जनवरी से रायपुर और 1 फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद के बीच भी उड़ान शुरू करेगी। फिलहाल इंदौर से अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करने के बाद नया शेड्यूल जारी किया है। फिलहाल यह शेड्यूल 6 जनवरी से 27 मार्च तक के लिए है। अहमदाबाद 16 फरवरी से और रायपुर फ्लाइट 17 फरवरी से नियमित उड़ान भरेगी।

4. बर्ड फ्लू अलर्ट: पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश

bird

होशंगाबाद : इन दिनों प्रदेश में लगातार कौओं की मौत हो रही है ।  कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है । पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब भेजें। रोग नियंत्रण कार्य में लगे हुए अमले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button