छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

स्कूल विकास में आएंगे सांसद प्रतिनिधि, बृजमोहन अग्रवाल ने की नियुक्ति

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के विकास को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अहम पहल की है। उन्होंने रायपुर उत्तर, धरसीवां, अभनपुर और आरंग विधानसभा क्षेत्रों में स्थित शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों की शाला विकास एवं प्रबंधन समितियों (SMDC) में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है।

इस संबंध में सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), रायपुर को पत्र भेजकर आधिकारिक सूचना दी है, ताकि प्रतिनिधियों को समय रहते समितियों में शामिल किया जा सके। इससे न केवल स्कूल प्रबंधन को बल मिलेगा, बल्कि समग्र शैक्षणिक विकास की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों की बुनियादी ज़रूरतों को समझने और उनके समाधान के लिए SMDC की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सांसद प्रतिनिधि स्थानीय स्तर की चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझते हैं और स्कूलों की जरूरतों को शासन-प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाकर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करा सकते हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नियुक्त किए गए प्रतिनिधि स्कूलों के बेहतर संचालन और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल देने में सक्रिय योगदान देंगे। यह पहल शिक्षा क्षेत्र में ठोस सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button