रायपुर. भारतीय जनता पार्टी से रायपुर लोकसभा सीट के सांसद मौजूदा राज्य सरकार से बेहद नाराज हैं। सोनी की नाराजगी इस बात को लेकर है कि सांसदों को सरकार उचित सम्मान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में ठीक ढंग से उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया। सोनी ने आगे कहा कि कार्ड में भाजपा के तीन नेताओं धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और मेरा नाम था, किसी ने फोन तक नहीं किया। चपरासी कार्ड छोड़कर चला गया। सरकार हमारे खिलाफ भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रही है। भाजपा नेताओं के राज्योत्सव में न पहुंचने को लेकर पिछले दिनों संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि सभी को आमंत्रित किया गया था।
दरअसल मंगलवार को सरकार ने धान खरीदी के मुद्दे पर सभी सांसदों और राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी। चूंकि भाजपा का कोई भी नेता वहां नहीं पहुंचा इसी मुद्दे पर बात करते हुए सोनी ने राज्योत्सव का निमंत्रण चपरासी से भेजे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देर रात इस बैठक को लेकर फोन आया, किसी तरह से एजेंडा क्लीयर नहीं था, तो हम ऐसे कैसे बैठक में चले जाते। अब कांग्रेस भाजपा के इस रवैये को किसान विरोधी बता रही है।