मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
MP के टीचर को 15 दिन से सर्दी खांसी, हाल ही में लगा था COVAXIN का पहला डोज कोविड टेस्ट भी नहीं हुआ

भोपाल : प्रदेश में आईसीएमआर और भारत बायोटेक की COVAXIN के ट्रायल के लिए पहला टीका जिस टीचर को लगाया गया था, वो टीचर करीब 15 दिन से सर्दी खांसी से पीड़ित है । इस टीचर को 27 नवंबर को टीका लगाया गया था ।
वह 15 दिन से सर्दी-खांसी से जूझ रहा है। हैरान करने वाली बात है कि ट्रायल करने वाली संस्था पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में वॉलंटियर टीचर को दो बार देखने के बाद कोविड टेस्ट तक कराना उचित नहीं समझा । केवल सर्दी-खांसी की दवा देकर आराम करने का कहकर लौटा दिया।