मध्यप्रदेशभोपाल
कोरोना की वजह से पहली बार नए साल की शुरुआत में मुंबई, दिल्ली का हवाई सस्ता

भोपाल: कोरोना काल के बीच नया साल शुरू होने वाला है, दिसंबर अंत और नए साल के शुरुआती दिनों में यह पहला मौका है, जबकि भोपाल से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसी जगहों पर जाने के लिए किराया सबसे कम चल रहा है। 29 दिसंबर से नए साल में 4 जनवरी तक किराया कम बना हुआ है। यह किराया 4 जनवरी के बाद के दिनों में भी ऐसा ही रह सकता है। कम किराया लगने का कारण फ्लाइट्स में सामान्य बुकिंग होना है, जबकि पिछले वर्षों में साल के अंत व जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान खासी बुकिंग होती रहती थी। लेकिन इस बार लोग ज्यादातर अपने घर और शहर में ही नये साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं ।