मुंबई : 91 की उम्र में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का निधन
मुंबई : प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 साल की थी.ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 3.51 मिनट पर अन्नपूर्णा देवी का निधन हुआ. वह पद्म भूषण से सम्मानित थी और अधिक उम्र की वजह से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं थी.
अन्नपूर्णा देवी सुरबहार वादक थीं और अलाउद्दीन खान की बेटी एवं शिष्य थीं. अलाउद्दीन खान के प्रसिद्ध शिष्यों आशीष खान (सरोद), अमित भट्टाचार्य (सरोद), बहादुर खान (सरोद), बसंत काबरा (सरोद) और हरिप्रसाद चौरसिया (बांसुरी) में अन्नपूर्णा देवी का भी नाम शामिल होता है.
अन्नपूर्णा देवी का जन्न 1927 में मध्यप्रदेश के मैहर में हुआ था. वह अलाउद्दीन खान की चार संतानों में सबसे छोटी थीं. उनकी शादी प्रसिद्ध संगीतकार रविशंकर से हुई थी और उनके बेटे का नाम शुभेंद्र शंकर था, जिनकी 1992 में मृत्यु हो गई. बाद में उन्होंने मैनेजमेंट कंसलटेंट रुशिकुमार पांड्या से शादी की जिनका 2013 में निधन हो गया.