मुंबई : नए चेयरमैन की तलाश में आईसीआईसीआई बैंक

मुंबई : सीईओ चंदा कोचर के विवाद में घिरे आईसीआईसीआई बैंक का बोर्ड एमके शर्मा की जगह नए चेयरमैन की तलाश शुरू कर चुका है। शर्मा का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है और वह शायद दूसरा टर्म नहीं चाहते। बैंक के चेयरमैन बनने की रेस में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम.डी माल्या सबसे आगे चल रहे हैं। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एक सूत्र ने बताया, ‘बोर्ड का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक को क्राइसिस के मौजूदा दौर में एक योग्य पूर्व बैंकर की जरूरत है। अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन माल्या फेवरेट दिख रहे हैं।’
शर्मा का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है
सूत्रों ने इकनॉमिक टाइम्स को यह भी बताया कि कुछ बोर्ड मेंबर 70 साल के मौजूदा चेयरमैन को पद पर कुछ समय तक बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन शर्मा ऐसा नहीं चाहते। उन्हें 1 जुलाई 2015 को तीन साल के लिए बैंक का नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन बनाया गया था। कानून के मुताबिक, नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के अप्वाइंटमेंट के लिए अधिकतम उम्र 75 साल तय है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बोर्ड ने पहले चेयरमैन पद के लिए एक नाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास भेजा था, जिस पर उसने आपत्ति जाहिर की थी।
नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन बनाया गया था
हालांकि, यह पता नहीं लग पाया है कि किसका नाम बोर्ड ने भेजा था। एक शख्स ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘बोर्ड और आरबीआई के बीच इस तरह की बातचीत चलती रहती है। ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं होते। हम इस बारे में निकट भविष्य में कोई निर्णय लेंगे।’ इस खबर के लिए ईमेल से पूछे गए सवालों का आईसीआईसीआई बैंक से जवाब नहीं मिला। अप्रैल में माल्या सहित बैंक ऑफ बड़ौदा के कुछ अन्य पूर्व अधिकारियों से सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के रोटोमैक फ्रॉड केस में पूछताछ की थी।