मुंगेली पुलिस के ‘ऑपरेशन बाज़’ की शानदार उड़ान – करोड़ों के माल के साथ चोर गिरोह गिरफ्तार
हवाई सफर नहीं बचा सका 'हवाई चोरों' को!

मुंगेली । जिले के पॉश इलाकों को निशाना बनाकर नगदी और कीमती जेवरात उड़ाने वाले पेशेवर चोरों के एक गिरोह की ‘हवा’ निकाल दी गई है। ये चोर चोरी के बाद सीधे हवाई जहाज पकड़कर दिल्ली भाग जाते थे और वहां शाही ठाठ से ज़िंदगी बिता रहे थे। लेकिन पुलिस की तेज़ नजर और ‘ऑपरेशन बाज़’ की पैनी चाल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात समेत 30 लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है।
खास बात यह रही कि हाल ही में शुरू किए गए मॉडर्न कंट्रोल रूम की तकनीकी मदद इस पूरी कार्रवाई में बेहद कारगर साबित हुई।
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
अब चोर जेल में हैं और ‘ऑपरेशन बाज़’ एक बार फिर साबित कर चुका है कि अपराध कितनी भी ऊंची उड़ान भर ले, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।