मस्कट की शाम में भारत का उत्सव: ओमान पहुंचते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत

जॉर्डन और इथियोपिया की सफल यात्राओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय दौरे पर ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे। बुधवार शाम मस्कट एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार भेंट और बातचीत हुई। होटल पहुंचने पर माहौल पूरी तरह भारतीय रंग में रंगा नजर आया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगे लहराते हुए ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
भारतीय समुदाय से मुलाकात के दौरान भावनाएं उमड़ पड़ीं। एक महिला ने पीएम मोदी को विश्व के महानतम नेताओं में से एक बताते हुए कहा कि उन्हें देखकर ऐसा लगा मानो ईश्वर के दर्शन हो गए हों। वहीं एक प्रवासी भारतीय ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय नहीं बल्कि वैश्विक नेता करार देते हुए उन्हें “युग पुरुष” कहा। पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने वाली एक महिला खुशी से शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकीं।




