मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स की रोमांचक जीत, दिल्ली-बेंगलुरु का भी धमाका
दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है। कोरोनावायरस के चलते लगभग दो बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स ने जीत हासिल की। गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें बंगाल को 31-28 से जीत हासिल हुई। आखिरी मिनट के खेल में जायंट्स 4 अंकों से पीछे थी, लेकिन राकेश नरवाल ने दो रेड अंक हासिल कर गुजरात की उम्मीद जगाई। लेकिन गिरीश मारुति एर्नाक के गलत टैकल ने गुजरात की उम्मीदें तोड़ दी।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से से स्टार रेडर एवं कप्तान मनिंदर सिंह ने 8 रप्वाइंट हासिल किए, तो इस्माइल नबीबक्श, रोहित और आकाश पिकलमुंडे ने 4-4 अंक हासिल किए। गुजरात जायंट्स की ओर से राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 अंक जुटाए, जिसमें 6 रेड, पांच बोनस और एक टैकल प्वाइंट शामिल थे। बंगाल वॉरियर्स की यह दो मुकाबलों में यह लगातार दूसरी जीत रही।
दिन के पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुम्बा को 31-27 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 12 रेड, एक टैकल और चार बोनस की बदौलत कुल 17 अंक हासिल किए। नवीन ने इस शानदार प्रदर्शन के दौरान अपने 500 रेड प्वाइंट भी पूरे कर लिए। नवीन ने महज 47वें मुकाबले में 500 का आंकड़ा छुआ है, जो प्रो कबड्डी लीग का रिकॉर्ड है। दिल्ली के डिफेंडर जोगिंदर नरवाल ने चार और जीवा कुमार ने दो अंक जुटाए। यू मुम्बा के लिए अजित कुमार ने सात और शिवम अनिल ने छह प्वाइंट प्राप्त किए।