देशबड़ी खबरें

देश का दूसरा प्रदेश बना तमिलनाडू, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार

नईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, अब यह आंकड़ा 6 लाख 49 हजार को भी पार कर गया। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,520 नए केस सामने आए जिससे यहां पर कुल केस 94,695 हो गए। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6,364 केस दर्ज किए गए हैं।covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 6,49, 889 केस दर्ज किये जा चुके हैं. जिनमें 3, 94,319 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 18,669 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 2,36,835 एक्टिव केस हैं।

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,375 नए मरीज सामने आने से शुक्रवार को कुल संख्या बढ़कर 82,074 हो गई, जिसमें 24,912 एक्टिव केस हैं, 52,392 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,762 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर पांच हजार से अधिक आए हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,364 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 1,92,990 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 198 और लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सर्वाधिक 1,022 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,445 पहुंच गई। कोरोना के कारण 24 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 826 हो गई।

तमिलनाडू

आंध्र प्रदेश में 837 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 16,934 पर पहुंच गया है। केरल में 211 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 4,965 हो गई है। तमिलनाडु में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में और 4,329 नए मामले सामने आए हैं और अब तक संक्रमित पाए गए लोगों का आंकड़ा एक लाख कर गया है। राज्य में अब तक इस महामारी से 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

राजधानी दिल्ली में 2,520 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 2,520 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 94,695 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 2,923 तक पहुंच गया। हालांकि इस दौरान 2,617 लोग ठीक भी हुए। फिलहाल दिल्ली में अब तक 65,624 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कल तक रूस को भी पीछे छोड़ देगा भारत

बता दें, दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है। देश में संक्रमण की रफ्तार को देखखर लगता है कि कल शाम तक देश में रूस से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button