संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ
धमतरी। संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा कार्यक्रम स्थान सोरिद नगर काली मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में कथा आयोजन हुआ। कथा वाचक पंडित मनोज दुबे है प्रतिदिन भगवान शिवजी का कथा रेस पान कर रहे है ।पंडित मनोज दुबे कहा जीव के सत्य की यात्रा महोदय है ।कथा व्यास ने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि शिव महापुराण मै बहुत सुंदर चर्चा आती है कि एक बार ब्राह्म और विष्णु को आंहकार हो गया आपसे मैं वे कहने लगे कि मैं ही सबसे बड़ा हूं यही नही इस बात को लेकर दोनों लड़ने लगे और युद्ध करने लगे देवता घबराए और भगवान शिव की शरण मे गए सदाशिव को ज्योतिषलिंग प्रगट करके ब्राह्म और विष्णु से कहा की इसका अंत का पता जो लगाएगा वही सबसे बड़ा होगा विष्णु सबसे पहले 14 लो को मैं जाकर लोटे और कहा इसका अंत नही तब ब्राह्म जी वे शिवलिंग के बारे में बताये।मौके पर कॉलोनी वासियों उपस्थित थे- भगवती सिन्हा,सुमन साहू,झामिन साह,कृतिलता साहू,उर्मिला नेताम,लताबाई नेताम,तुलसी नेताम,गोपी साहू,कामताप्रसाद साहू,चन्दरहास् सिन्हा,चंद्रहास बॉन्डे ,रीता बॉन्डे,हरक राम साहू,अभिषेक साहू,वोमेश कुमार साहू, विवेक साहू,लुमेश सिन्हा, नंद कुमार नेताम, अधिक संख्या में उपस्थित थे।