नईदिल्ली : सौरभ का कहर, ओएनजीसी क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी सौरभ कुमार की घातक गेंदबाजी (14 रन पर 6 विकेट) और शिवम शर्मा (35) तथा हितेन दलाल (42 नाबाद) के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी के दम पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सेंट स्टीफंस मैदान पर चल रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतक रोड जिमखाना को नौ विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतक रोड जिमखाना की पूरी टीम 26.3 ओवर में 78 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में ओएनजीसी ने 79 रनों का लक्ष्य 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि सरनदीप सिंह (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार को प्रदान किया।
सौरभ कुमार की घातक गेंदबाजी
पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ओएनजीसी को खूब रास आया और मैच के दूसरे ही ओवर में सारंग रावत ने मोहित शर्मा (4) को आउट कर दिया। जतिन शौक़ीन (23) ने ध्रुव घई (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन सौरभ कुमार की फिरकी गेंदबाजी के चलते रोहतक रोड के अंतिम आठ विकेट मात्र 26 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 78 रनों पर सिमट गई। जिमखाना की हार का मुख्य कारण बल्लेबाज़ों की गैर जि़म्मेदाराना बल्लेबाजी रही। ओएनजीसी ने 7.4 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। शिवम शर्मा (35 रन, सात चौके, 21 गेंदें) और हितेन दलाल (42 नाबाद, तीन छक्के, पांच चौके, 24 गेंदें) के बीच पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर हुई 75 रनों की साझेदारी के चलते ओएनजीसी ने एकतरफा जीत हासिल कर ली।