बड़ी खबरेंमंदसौरमध्यप्रदेश
अपने आशियाने से दूर शहरों में फंसे मजदूरों के लिए प्रशासन ने की बस की व्यवस्था

मन्दसौर.(Fourth Eye News) कोरोनावायरस संक्रमण फेलने के पश्चात पूरे भारत में लाके डाउन लागू हो गया है। ऐसे में कई मजदूर एवं गरीब परिवार अपने आशियाने से दूर भारत के कई शहरों में मजदूरी करने के कारण फस गए है। आवागमन के साधन बंद होने की वजह से वही फस गए।
ऐसी स्थिति में उन सभी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने के लिए प्रशासन के द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सुवासरा से 2 बसें, मंदसौर से 2 बसें रतलाम के लिए रवाना की गई। मल्हारगढ़ से एक बस झाबुआ के लिए रवाना की गई। इन सभी मजदूरों को अपने अपने गंतव्य स्थान तक प्रशासन के सहयोग से पहुंचाया जा रहा है।