कांग्रेस का देशव्यापी विरोध आज, तेल की बढ़ती कीमतों पर सोशल मीडिया पर भी चलेगा अभियान

नईदिल्ली, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, बीते 21 दिनों से लगातार तेल के दामों में इजाफा हो रहा है। हालत यह है कि दिल्ली में डीजल की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो चुकी हैं और दोनों ही पेट्रोलियम 80 रुपए प्रति लीटर से ऊपर हैं ।
इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार 29 जून को दिन में 10 से 12 बजे के बीच देश भर के जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे । धरने के बाद जिला प्रशासन के जरिये राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजे जाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया पर #SpeakUpAgainstFuelHike अभियान चलाएगी।
गौरतलब है कि तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं।
किसान बेफिक्र होकर किसानी करे हर मुश्किल में सरकार उनके साथ – कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि, “इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा है। डीजल अब पेट्रोल के रेट को पार कर चुका है। जबकि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट है।”
वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि, ” मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अन्लॉक” कर दी हैं। “
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.38 रुपये, 82.05 रुपये, 87.14 रुपये और 83.59 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 80.40 रुपये, 75.52 रुपये, 78.71 रुपये और 77.61 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।