
रायपुर : भोपालपटनम नेशनल हाईवे में में हुए नक्सली हमले में घायल हुए बीएसएफ के 4 जवान और एक एएसआई सिविलियन को उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से रायपुर लाया गया है। ज्ञात हो कि सेना के जवान मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे बीजापुर में चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कन्हैया के चुनाव प्रचार में उमड़ रहा जनसैलाब
तभी भोपालपटनम नेशनल हाईवे पर स्थित महादेवघाट के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी फट गया जिससे सेना के वाहन के परखच्चे उड़ गए एवं वाहन में सवार एक आम नागरिक सहित 6 लोग घायल हो गए। जिसमें घायल दो जवानों को उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल लाया गया है। वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।