
बटंग : सावन सोमवार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के बटंग गांव मे डोंगेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना की। भगवान का जलाभिषेक कर उन्होंने अच्छी वर्षा करने तथा प्रदेशवासियों के जीवन को समृद्धशाली बनाने कामना की। इस अवसर पर कांवर पकड़ कर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी आयोजित सहस्त्र जलधारा अभिषेक में भी शामिल हुए.ये भगवान भोले शंकर की ही कृपा है ।
ये खबर भी पढ़ें – बटंग : बटंग मे हरेली का त्यौहार मना रहे धूमधाम से,
https://www.youtube.com/watch?v=DPUWdadn150