छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नक्सलियों ने पुलिस वाहन समझकर ग्रामीणों की उड़ाई थी वाहन

बीजापुर
- दक्षिण बस्तर के नैमेड और कोंडापल्ली के बीच 20 मार्च की रात नक्सलियों ने एक बोलेरो को बारूदी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की थी.
- जिससे वाहन में सवार 9 ग्रामीण घायल हो गए थे.
- अब नक्सलियों ने इस घटना को अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है.
- नक्सलियों की पश्चिमी बस्तर डिविजनल कमेटीएवम भैरमगढ़ एरिया कमेटी के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 20 मार्च की घटना में उनके पीएलजीए के लड़ाकों से गलती हुई थी.
- उन्होंने पुलिस वाहन समझ कर विस्फोट किया था.
- लेकिन वह दूसरी वाहन निकली.
- इसी कारण इस घटना में 9 ग्रामीणों को मामूली चोट पहुंची.
- इससे जनता में इसका गलत संदेश गया है.
- इसका उन्हें दुख है दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.
- इसका आश्वासन देते हुए उन्होंने उन्होंने माफी मांगी है