छत्तीसगढ़
सीतागोटा एनकाउंटर का बदला लेने की फिराक में नक्सली, ऑपरेशन इंचार्ज टीआई सहित 6 ग्रामीणों की करा रहे हैं रैकी, ऐसे हुआ खुलासा
राजनांदगांव : हाल ही में नक्सलियों ने बालाघाट बार्डर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जोन की बैठक की थी । जिसके बाद एमएमसी के नक्सल प्रवक्ता अनंत ने एक पत्र जारी किया है । जिसमें सीतागोटा एनकाउंटर की बदला लेने की बात कही गई है ।
दरअसल नक्सलियों ने जिले के सीतागोटा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों का बदला लेने बड़ी साजिश रची है। इसमें एनकाउंटर ऑपरेशन के इंचार्ज टीआई लक्ष्मण केंवट सहित 6 ग्रामीणों को टारगेट किया गया है। जिनकी रेकी के लिए स्मॉल एक्शन टीम के 3-3 मेंबरों को लगाने का दावा भी किया गया है ।
आपको बता दें कि बागनदी-बोरतलाव के बीच सीतागोटा में पुलिस की टीम ने 3 अगस्त को 7 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन को टीआई लक्ष्मण केंवट द्वारा लीड किया गया। नक्सल संगठन ने पूरे एनकाउंटर की वजह कुछ ग्रामीणों की मुखबिरी को माना है।