नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले के कसनसूर गांव में नक्सलियों हिंसा की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों के शव को सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले के कसनसूर गांव से दो दिन पहले तीन ग्रामीणों का अपहरण नक्सलियों ने किया था. इसके बाद आज उनका शव सड़क पर फेंका मिला. घटना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. अपहरण करने वालों की तलाश पुलिस कर रही है. नक्सलियों ने क्षेत्र में बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. इसमें ग्रामीणों में दहशत पैदा करने की बात लिखी है. जिन ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों ने की है, उनके नाम मालु डोग्गे मडावी, कन्ना रैनू मडावी और लालसु कुडयेटी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि अप्रैल 2018 में पुलिस ने गढ़चिरौली के कसनासूर गांव में ही देश के सबसे बड़े नक्सल विरोधी घटना को अंजाम दिया था. पुलिस से मुठभेड़ में करीब 36 नक्सलियों को मारने का दावा किया गया था. इस घटना के बाद से ग्रामिणों ने कसनासूर गांव छोड़ कर दूसरे गांव में आसरा लिया था. इसी मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE