Corona Update: देश में एक लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले
नईदिल्ली, देश में कोरोनावायरस (corona Update ) के लगातार बढ़ते मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब यह आंकड़ा एक लाख को भी पार करने को तैयार है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में 5000 से भी ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 95,698 तक पहुंच गई है.
इऩ मरीजों में 55,857 एक्टिव केस शामिल हैं. वहीं भारत में ठीक होने वाले की संख्या भी 36,795 हो चुकी है, जबकि इस बीमारी ने 3025 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. यानी कि उनकी मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कहर जारी (corona Update )
पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में 2,347 नए मामले सामने आ चुके हैं और महाराष्ट्र में 24,167 एक्टिव केस है. जबकि 1.198 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है.
गुजरात (corona Update )
गुजरात में 11,880 कोरोना संक्रमण के केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 395 नए केस सामने, वहीं 191 लोग गुजरात में पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 6,222 है.
तमिलनाडू (corona Update)
तमिलनाडू में अब 11,224 कोरोना के केस सामने आ चुकी हैं. जिसमें पिछले 24 घंटों में 640 केस बढ़े हैं और यहां पर 6973 एक्टिव केस हैं, जबकि इस बीमारी से 79 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
दिल्ली (corona Update)
दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है यहां पर अब 9,755 केस हो चुके हैं जिनमें 5,405 एक्टिव केस हैं, जबकि 4200 लोग इस बीमारी को मात देकर घर जा चुके हैं. जबकि 148 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान (corona Update)
राजस्थान में अब 5202 कोरोला संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2016 एक्टिव के सभी राजस्थान में मौजूद है इस बीमारी को राजस्थान में 3055 लोग मर चुके हैं जबकि 131 लोगों की मौत हो गई है.
मध्यप्रदेश (corona Update)
मध्यप्रदेश में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है मध्यप्रदेश में 4977 कोरोनावायरस के मरीज हो चुकी है जिनमें से 2326 एक्टिव केस है जबकि इस बीमारी से 2403 लोग ठीक भी हो चुके हैं इस संक्रमण ने मध्य प्रदेश में 248 लोगों की मौत हो गई है
उत्तर प्रदेश (corona Update)
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 206 नए मामले मिले और अब यह संख्या बढ़कर 4464 हो गई है इसमें से एक केस की संख्या 1716 है जबकि उत्तर प्रदेश में 26 से 36 लोग भी हुए हैं 112 यहां पर मौत हो चुकी है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।