कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, एक दिन में रिकॉर्ड 4353 नए केस, आने वाले 3-4 दिनों में चीन से भी होंगे आगे !

नईदिल्ली, भारत में कोरोना ने केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद रफ्तार पकड़ ली है, हरदिन भारत नए केस के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां कोरोना संक्रमितों के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना. अब देश के सामने समस्या यह है कि एक तरफ तो भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है.
रविवार को देश में कोरोना के 4353 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पार कर गई है, और यही रफ्तार कोरोना संक्रमित मरीजों की रही तो आने वाले 3 से 4 दिनों में हम कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले में चीन को भी पाछे छोड़ देंगे, जहां अबतक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 82901 हैं.
हालांकि चीन इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने के आखिरी दौर में है, यहां अब नए केस आने करीब-करीब बंद हो गए हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या भी महज 148 ही रह गई है, लेकिन भारत के सामने ये महामारी फिलहाल मुंह फाड़े खड़ी हुई है. और यहां अब एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिनसे निपटने देश के लिए चुनौती है.
महाराष्ट्र में आए सबसे ज्यादा केस
रविवार को देश में जो 4353 नए के सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं, जहां रविवार को 1943 नए केस आए, जो पूरे देश में आए मामलों का करीब-करीब आधा है. महाराष्ट्र में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 22171 तक पहुंच गई है.
तमिलनाडू में आए 669 नए केस
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू में सबसे ज्यादा केस रविवार को दर्ज किए गए, जहां 669 नए केस मिले हैं और अब यहां कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8195 हो गई है. इसके बाद गुजरात और दल्ली में भी रविवार को करीब 400-400 के सामने आए हैं.
कुल मिलाकर फिलहाल देश में कोरोना का कहर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है, ऐस बीच देश की अर्थव्यवस्था की भी चिंता अब केंद्र और राज्य सरकारों को सताने लगी है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।