नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर संदीप शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड ताशा से की सगाई

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने को बेताब तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से सगाई कर ली। ताशा पेशे से जूलरी डिजाइनर और एक ब्लॉगर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय दिखाई देती हैं। दोनों की रिश्ते की बात इस वर्ष आइपीएल के दौरान ही सामने आई थी। इस वर्ष आइपीएल में संदीप हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे और इसी दौरान ताशा ने अपने रिलेशन की बात सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए पूरी दुनिया के बताई थी। आइपीएल मैच के दौरान भी कई बार ताशा संदीप को सपोर्ट करती देखी गई थीं।
आइपीएल के दौरान ही सामने आई थी
25 वर्ष के संदीप शर्मा पंजाब (पटियाला) के हैं और वो घरेलू मैचों में पंजाब के लिए खेलते हैं। संदीप दो टी 20 मैचों में वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इन दो मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिले थे। इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला और वो लगातार भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। संदीप ने अपने करियर में कुल 94 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 109 विकेट हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप ने आइपीएल के जरिए अपनी पहचान बनाई। वो आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। आइपीएल 2018 में उन्होंने हैदराबाद के लिए खेला था। वर्ष 2013 में संदीप ने अपने आइपीेल करियर की शुरुआत की थी।
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
इसके बाद से उन्होंने आइपीएल में कुल 68 मैच खेले हैं और वो 83 विकेट ले चुके हैं। आइपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है। इस वर्ष हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट लिए थे। संदीप शर्मा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए मशहुर हैं। संदीप गेंद को स्वींग कराने की भी ताकत रखते हैं और वो बेहद कंजूसी से गेंदबाजी करते हैं। संदीप ने पटियाला में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर की थी लेकिन उनके कोच ने उन्हें गेंदबाज बनने की सलाह दी और वो कामयाब रहे।
संदीप वर्ष 2010 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय अंडर19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। आइपीएल में सबसे पहले उन्हें वर्ष 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। इस टीम के साथ खेलते हुए शुरुआती तीन सीजन में उन्होंने 39 विकेट लिए थे। उस वक्त पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली उनसे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करवाते थे। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्हें वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20 मैचों में मौका मिला था लेकिन वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे।