धर्म
महासमुंद : मुक्तिधाम में रामायण पाठ का आयोजन
महासमुंद ; भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में बुधवार को रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरेश वर्मा, आशकरण साहू, जागेश्वर चंद्राकर, गोलू, निषाद, माधव धीवर, हेमू साहू, लोकेश साहू, कन्हैया साहू, राहुल, सरजू, अगनू, जीवन, राजपाल, दीपक, पुष्कर, खेदू, डिगेश्वर, रमेश्वर, संतकुमार साहू, सौरभ वर्मा, राज यादव, राज साहू, रामू तारक, रामू पाटकर, राम पाटकर, राकेश साहू, उमेश साहू, मनोहर साहू, जीतेश नेताम, महेंद्र चंद्राकर, पुरूषोत्तम, नंदू, लोकू, बिसाहू कन्नौजे आदि का विशेष सहयोग रहा।