छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरबा में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी समेत 3 की मौत, ग्रामीणों का जबरदस्त प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसों की खबर वायरल हो रही है। दर्री इलाके में सब्जी खरीदकर घर लौट रही मां और उसकी मासूम बेटी को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नेशनल हाईवे-130 पर बागदेवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को कुचल दिया। इन घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और मुआवजे का आश्वासन देने में जुटी है।




