बस्तर: 5 वारंटी ईनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की एडक़ा थाना पुलिस ने दबिश देकर पांच वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ाए नक्सलियों में 3 ईनामी हैं, जिनकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि एसडीओपी पंकज पटेल के मार्ग निर्देशन में थाना एडक़ा से सुरेश सोनी, थाना प्रभारी के नेतृत्व में नक्सली प्रकरणों में लंबित गिरफ्तारी वारण्टों की तामिल करने की मुहिम में 05 वारण्टी नक्सलियों 1. बाजारू रावत पिता नोहरू, 45 वर्ष, जाति-राउत, निवासी-बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 2. मंगतू नाग पिता ठिबरू, 50 वर्ष, जाति-कुम्हार, निवासी- गोटाबेनूर (नक्सली सहयोगी) 3. अर्जुन यादव पिता स्व0 मंगलू, 34 वर्ष, जाति-राउत, निवासी- बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 4. अमरू पोटाई पिता धनाजो उर्फ गुदूर, 32 वर्ष, जाति-गोण्ड, निवासी- बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 5. सुखलाल पोटाई पिता नोहरू पोटाई 27 वर्ष, जाति- गोण्ड, निवासी-गोटाबेनूर (नक्सली सहयोगी) को गिरफ्तार किया गया है।
सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तार नक्सलियों को नक्सली कमाण्डर रामू, नवीन, विनोद, दूरसाय के द्वारा संगठन में शामिल किया गया, जो पिछले 15 वर्षो से नक्सली सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे, जो गांव एवं आसपास क्षेत्र में नक्सलियों के आने पर उनकी मदद करना, मीटिंग के लिए गांव वालों को इक_ा करना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, संत्री ड्यूटी करना, नक्सलियों को सामान पहुंचाना, गांव में पुलिस आने की सूचना देने का कार्य करते थे। नक्सली संगठन में कार्य के दौरान इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग, पुलिस कैम्प में हमला, हत्या, आगजनी, अपहरण, बम विस्फ ोट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। न्यायालय द्वारा पूर्व से बाजारू के विरूद्ध 06, अर्जुन के विरूद्ध 02, सुखलाल, अमरू, मंगतू के विरूद्ध 01-01 गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बाजारू, मंगतू, अर्जुन के ऊपर पुलिस द्वारा 15-15 हजार रूपये एवं सुखलाल के विरूद्ध 3 सौ रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।