जांजगीर-चांपा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिक उद्यान संवारने में लगे

रायपुर, अन्य राज्यों से लौट रहे श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी के अनुसार 14 दिनों की संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था की गयी है। राज्य सरकार की पहल पर गर्भवती श्रमिक महिलाओं की विशेष देखरेख के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने विशेष आवश्यकता वाली गर्भवती श्रमिकों को जिला मुख्यालय में बनाए गए विशेष क्वारंटीन सेंटर मेें रहने की व्यवस्था की गयी है। सहमति के आधार पर उनके श्रमिक पति भी साथ रह रहे हैं।
जांजगीर के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में रह रहीं गर्भवती महिला श्रमिकों और परिवार के साथ रह रहे पुरूष श्रमिकों ने जिला प्रशासन उपलब्ध कराई गई भोजन, आवास, स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था से प्रभावित होकर समय का सदुपयोग करने का विचार व्यक्त करते हुए क्वारंटीन सेंटर के परिसर को स्वच्छ करने की श्रमदान करने की बात इच्छा जाहिर की।
जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान की पहल पर छात्रावास परिसर के उद्यान को संवारने के लिए कुछ जरूरी औजार उपलब्ध करवाया गया। श्रीमती प्रधान ने बताया कि छात्रावास परिसर की साफ-सफाई और उद्यान को संवारने में श्रमिकों ने स्व-प्रेरणा से कार्य किया और अपने खाली समय का सदुपयोग किया।
उनके अनुभव व श्रम का लाभ भी परिसर को संवारने में किया जा रहा है। श्रीमती मेनका प्रधान ने श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए मानदेय देने की बात कही । उन्होंने क्वारंटीन से मुक्त होने पर एक-एक फलदार पौधा अपने-अपने घरों में लगाने श्रमिकों को प्रेरित किया ।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की पहल पर गर्भवती महिला श्रमिकों पौष्टिक आहार के साथ साथ इन महिलाओं को क्वारंटीन सेंटर में हीमोग्लोबिन जांच, कोरोना जांच, कैल्सियम और आयरन टेबलेट उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास की योजना के तहत भी इन श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।