बालोद : तेज रफ्तार हाइवा ने 2 स्कूली बच्चों को रौंदा, एक की मौत

बालोद : जिले के गुंडरदेही में दर्दना?क हादसे की खबर प्रकाश में आई है। तेज रफ्तार हाइवा ने दो स्कूली बच्चों को रौंद दिया। हादसे से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक फरार होने की फिरक में था, लेकिन गांव वालों ने उसे रोककर बेरहमी से पीटा। बहरहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस शव पीएम के लिए भेज कार्रवाई कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें – बालोद : बारिश में बहा लाखों रुपए की लागत से बना एनीकेट
मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही स्थित सुमन स्कूल में पढऩे वाले मनस्वी और जयंत रोजना की तरह आज भी स्कूल जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान ग्राम खुंटेरी के पास पिछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे से मनस्वी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जयंत ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।