नई दिल्ली : रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के स्टील केज मैच ने लिया एक अलग मोड़
नई दिल्ली : 27 अप्रैल को सऊदी अरब में डब्ल्यूडब्ल्यूई ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन हुआ। इस इवेंट में जिस तरह से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की फाइट का अंत हुआ उसे देखकर सभी फैंस हैरान हो गए थे। अधिकतर लोगों का मानना है कि रोमन रेंस के साथ ज्यादती हुई है और उनके पैर स्टील केज मैच के आखिर में सबसे पहले फ्लोर को छुए थे। हर दिन इस मैच की कहानी कोई अलग ही मोड़ ले रही है।
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की फाइट का अंत हुआ उसे देखकर सभी फैंस हैरान हो गए थे
दरअसल, रिंगसाइड न्यूज द्वारा जारी की गई वीडियो को करीब से देखने पर लगता है कि रोमन रेंस का सिर्फ 1 ही पैर जमीन को छुआ था। रोमन रेंस ने दोनों पैर जमीन को छूते उससे पहले ही लैसनर के दोनों पैर फ्लोर को टच हो गए थे। वीडियो में दिखाया गया है कि रोमन रेंस रिंग के अंदर से रोप और केज के बीच खड़े लैसनर को स्पीयर देते हैं।
रोमन रेंस का सिर्फ 1 ही पैर जमीन को छुआ था
इस दौरान रोमन रेंस का एक पैर एपरन पर टिका होता है और एक पैर जमीन को छू रहा होता है। स्टील केज मैच के नियमों के मुताबिक, जिस डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार के दोनों पैर सबसे पहले जमीन को छुऐंगे, मैच में वही विजेता माना जाएगा।