टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, स्टार मैच विनर बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलकर तैयारियों को धार दे रही थी, लेकिन इस बीच ब्लैककैप्स को बड़ा झटका लगा है।
टीम का एक अहम मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इस अचानक बदलाव ने न्यूजीलैंड मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि चयनकर्ताओं ने फौरन कदम उठाते हुए स्क्वाड में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल करने की घोषणा कर दी है, ताकि टीम की संतुलन पर असर न पड़े।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड स्क्वाड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
ब्लैककैप्स का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल:
वार्मअप मैच: बनाम USA – शुक्रवार, 6 फरवरी, शाम 7 बजे (मुंबई)
पहला मुकाबला: बनाम अफगानिस्तान – रविवार, 8 फरवरी, सुबह 11 बजे (चेन्नई)
दूसरा मुकाबला: बनाम UAE – मंगलवार, 10 फरवरी, शाम 3 बजे (चेन्नई)
तीसरा मुकाबला: बनाम साउथ अफ्रीका – रविवार, 15 फरवरी, शाम 7 बजे (अहमदाबाद)
चौथा मुकाबला: बनाम कनाडा – मंगलवार, 17 फरवरी, सुबह 11 बजे (चेन्नई)
अब देखना दिलचस्प होगा कि चोट के इस झटके के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में किस तरह की शुरुआत करती है।




