नोरा फतेही का वीडियो हो रहा वायरल, अपने डांस से बनाया दीवाना

फिल्म बाहुबली में प्रभाष के साथ एक आइटम नंबर पर डांस कर चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक बार फिर से नोरा के डांस को काफी पसंद किया जा रही है. उनका एक बैले डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि नोरा एक अच्छी डांसर हैं और आए दिन वह पॉपुलर गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. यूट्यूब पर उनके नाम से एक अकाउंट है, जहां वह अपने डांस का वीडियो अपलोड करती रहती हैं. उनके वीडियो को वायरल होने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता.
बैले डांस करती हुई नजर आ रही हैं नोरा
इस बार नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बैले डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं, महज चार दिनों के अंदर इस वीडियो 4 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है. नोरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बेंगलुरु में मिस इंडिया फेमिना दीवा अवॉर्ड के दौरान मेरा सोलो डांस परफॉर्मेंस बिना किसी तैयारी के था. मैं सिर्फ म्यूजिक को फील कर रही थी.
इससे पहले नोरा का एक डांस का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आई थी, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के गाने स्वैग से स्वागत के अरेबिक वर्जन पर जबरदस्त डांस किया था. इस वीडियो को नोरा अपने यूट्यूब चैनल नोरा फतेही पर अपलोड किया गया, जिसे 4,903,345 बार देखा गया और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली.
बता दें कि नोरा बिग बॉस 9 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं. इस रियलिटी शो में कुछ वक्त तक उनका नाम सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला से जुड़ा था, लेकिन शो में दोनों केवल अच्छे दोस्त थे. इसके अलावा वह कुछ वक्त पहले पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के साथ सॉन्ग न में नजर आईं थी. इस गाने को यूट्यूब पर कई लोगों द्वारा देखा गया है और दर्शकों को उनका यह गाना काफी पसंद भी आया.