देश

फरवरी तक इस कार पर मिल रही है 1 लाख 15 हजार की छूट

नईदिल्ली.(Fourth Eye News) हुंडई की यह का दिखने में तो दमदार है ही साथ ही इस कार पर भारी डिस्काउंट भी चल रहा है, जिससे लोगों की दिलचस्पी इस कार को लेकर बढ़नी स्वाभाविक है. फरवरी में इस कॉम्पैक्ट SUV पर शानदार छूट मिल रही है. Hyundai Creta पर फरवरी में 1,15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

अगर आप इस समय नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Hyundai Creta पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. Hyundai Creta की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9,99,990 रुपये लेकर 15,72,064 रुपये तक है.

दरअसल हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. इसका शानदार लुक इसकी कामयाबी की बड़ी वजह है. अब नई हुंडई क्रेटा भी आने वाली है, कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 के दौरान इस SUV को पेश कर दिया.

यह ऑफर पेट्रोल/डीजल 1.6 वेरिएंट पर मिल रहा है. BS4 नॉर्म्स वाली क्रेटा पर कंपनी छूट दे रही है. उम्मीद की जा रही है कि नई क्रेटा की कीमत में कुछ इजाफा होगा.

 

पावर और स्पेशिफिकेशन

हुंडई की फर्स्ट जेनेरेशन क्रेटा का 1.6 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन 4,000 rpm पर 126 bhp का पावर और 1,500-3,000 rpm पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में हुंडई क्रेटा इंजन के मामले में दो विकल्प में आती है. वहीं ट्रांसमिशन के मामले में हुंडई क्रेटा का इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button