छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह रायपुर कोर्ट में पेश, कई बड़े खुलासों की उम्मीद

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। करीब 14 घंटे के लंबे और कड़े सुरक्षा वाले सफर के बाद मयंक को रायपुर लाया गया, जहां उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुल 15 पुलिस अधिकारी उसके साथ मौजूद रहे।

मयंक सिंह अमन साव गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है और उसके लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क से भी संबंध बताए जाते हैं। उस पर रायपुर के कोयला कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और पीआर ग्रुप के कार्यालय पर फायरिंग करवाने का गंभीर आरोप है। जुलाई 2024 की इस घटना में बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायर किए थे, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था।

करीब 45 से ज्यादा संगीन मामलों में नामजद मयंक सिंह हत्या, रंगदारी, धमकी और आपराधिक साजिश जैसे अपराधों का आरोपी है। वह लंबे समय तक विदेश में रहकर अपने गैंग का संचालन करता रहा। हाल ही में इंटरपोल की मदद से उसे अजरबैजान से भारत लाया गया, जो झारखंड का पहला ऐसा प्रत्यर्पण मामला माना जा रहा है।

पुलिस का मानना है कि मयंक सिंह अमन साव और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई अहम राज खोल सकता है। इसके साथ ही उद्योगपतियों, कारोबारियों और नेताओं को भेजी गई धमकियों और ई-मेल के पीछे की साजिश भी जांच के दायरे में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button