खेल

लंदन : टेस्ट जंग में नहीं दिखेगी आईपीएल दोस्ती : बटलर

लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश खिलाडिय़ों के साथ आईपीएल की अपनी दोस्ती को भूल जाएं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम में मोइन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे। बटलर इस साल के आईपीएल में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेले थे।

बटलर ने कहा, आईपीएल में गुजारे गये समय में भारतीय और इंग्लिश खिलाडिय़ों के बीच संबंधों में काफी सुधार देखने को मिला था और मैदान में वे एक दूसरे को ज्यादा जानने लगे हैं। लेकिन जैसे ही पहला टेस्ट शुरू होगा यह स्थिति बदल जाएगी।

उन्होंने कहा, मैं आईपीएल में भारतीय टीम के कुछ खिलाडिय़ों के साथ खेला था। स्वभाविक है कि मैदान पर आपकी उनके साथ दोस्ती हो जाती है लेकिन जब आप दो देशों के मुकाबले में खेलते हैं तो फिर यह दोस्ती नहीं रह जाती और मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है। क्रिकेट में यही सबसे दिलचस्प बात है।

इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, मैंने आईपीएल में कई खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग और अभ्यास करते हुये देखकर बहुत कुछ सीखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली हैं। लेकिन उन्हें शीर्ष पर पहुंचने की मेहनत करते हुये देखना एक अलग अहसास है, जैसा डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ करते हैं।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=z7E1ayGyZLo

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button