अब कोई भी बन सकता है ‘कोरोना वॉरियर’ सरकार लेगी स्वैच्छिक सेवा करने वाली संस्था और व्यक्तियों की मदद

रायपुर. प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने के लिए पंजीयन कराने वाले मानव संसाधन की भी सहायता ली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और स्वास्थ्य विभाग की अपील पर बड़ी संख्या में स्वैच्छिक सेवा के इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने पंजीयन कराया है।
इऩ नंहर पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी कलेक्टरों को पंजीकृत मानव संसाधन और वॉलेंटरी एंगेजमेंट प्लॉन की जानकारी देते हुए आवश्यकतानुसार इनसे सहयोग प्राप्त करने को कहा है। चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक एवं संस्थाएं स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक मोहम्मद हाशिम खान (मोबाइल नंबर – 9691090000) और राज्य सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिन्हा (मोबाइल नंबर – 7987367089) से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
अबतक 5521 पंजीयन दर्ज
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में बताया है कि राज्य शासन की अपील पर कोरोना वायरस के नियंत्रण में स्वैच्छिक सहयोग के लिए 20 मई तक पूरे प्रदेश में 5521 पंजीयन दर्ज किए गए हैं।
सहयोग के लिए अभी भी नए पंजीयन प्राप्त हो रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मानव संसाधन के 1593 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें 495 डॉक्टर, 434 नर्स, 258 पैरामेडिकल एवं 379 अन्य स्टॉफ हैं।
योग्यता व कार्यानुभव के आधार पर सूची तैयार
इसके साथ ही सभी जिलों से गैर-सरकारी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं और गैर-चिकित्सीय मानव संसाधन के रूप में अनेक व्यक्तियों ने पंजीयन कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंजीकृत समस्त मानव संसाधन की योग्यता व कार्यानुभव के आधार पर सूची तैयार की है। सभी कलेक्टरों को इस सूची को देखने और अपने जिले से संबंधित पंजीकृत मानव संसाधन की जानकारी के लिए लॉग-इन आईडी व पासवर्ड जल्द ही भेजे जाएंगे।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।