बड़ी खबरें
अब किसान गाज़ीपुर बॉर्डर पर करेंगे शादी समारोह भी आयोजित
गाजियाबाद। खेती कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर लगभग तीन माह का समय पूरा होने को है। आंदोलन के दौरान ऐसे तमाम लोग रहे जिन्होंने अपना जन्मदिन यहां मनाया। अब किसान इस बात की मांग करने लगे हैं कि उनके शादी ब्याह और सगाई समारोह आदि आंदोलन स्थल पर ही किए जाएं।
राकेश टिकैत ने बताया कि 2 मार्च को एक वैवाहिक कार्यक्रम यूपी गेट पर करने की इच्छा जाहिर की गई है। ऐसे कार्यक्रम जो लोग यहां करेंगे तो वर और बधु, दोनों पक्षों की ओर से 51 हजार रुपये सेना के रिलीफ फंड में दिए जाएंगे।