देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
अब 01 अप्रैल 2021 से नहीं चलेगी इन 7 बैंकों की पासबुक और चेकबुक,पढ़िये पूरी खबर

बैंक ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है. 1 अप्रैल 2021 से कई बैंकों की चेकबुक और पासबुक अमान्य हो जाएंगी, यानी आप इनसे कोई भी ट्रैंजैक्शन्स नहीं कर पाएंगे. ऐसा कई बैंकों के आपस में विलय के कारण हुआ है. केंद्र सरकार ने कई सरकारी बैंकों का विलय किया है, जिसके कारण नए वित्त वर्ष से ग्राहकों पर भी इसका असर पड़ेगा.
इन बैंकों की चेकबुक-पासबुक हो जाएंगी अमान्य
- विजया बैंक
- आंध्रा बैंक
- देना बैंक
- कॉर्पोरेशन बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
इन बैंकों की पासबुक और चेकबुक केवल 31 मार्च 2021 तक मान्य हैं. ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें नई डॉक्यूमेंट्स इशू कराने होंगे.
ये खबर भी पढ़िए-ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Grofers अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाएगा