स्कूल में मासूम बच्ची से हुई क्रूरता करने वाली प्रिंसिपल गिरफ्तार

दुर्ग। बागडुमर के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में मासूम बच्ची से हुई क्रूरता ने सबको झकझोर दिया। नर्सरी की तीन साल से भी कम उम्र की नन्हीं छात्रा को उसकी मासूमियत के कारण सजा मिली, क्योंकि उसने प्रिंसिपल को ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया था।
स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले बच्ची को कक्षा में डांटा, फिर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और कलाई पर डंडे से मारपीट की।
जब बच्ची घर लौटकर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, तो परिवार ने तुरंत पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ बाल संरक्षण कानून समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची अंतर्मुखी है और क्लास में कम बोलती है। प्रिंसिपल ने बच्चे के ‘राधे-राधे’ कहने पर नाराज होकर उसे पीटा और करीब 15 मिनट तक टेप लगाकर चुप कराने की कोशिश की। क्लास टीचर ने बाद में बच्ची का मुंह खोलकर टेप हटाया।
यह घटना न सिर्फ बच्चों के प्रति स्कूल प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है, बल्कि बच्चों के अधिकारों की भी अनदेखी का उदाहरण है। समाज में मासूमियत की सुरक्षा और संवेदनशीलता का यह मामला एक चेतावनी है कि बच्चों के साथ ऐसा कदाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।