बड़ी खबरेंदेश
अब हिंदी में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्सेस की स्टडी

अब हिंदी लैंग्वेज में साइंस और मैथ्स के साथ प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई की जाएगी । इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। दरअसल, सीएसजेएमयू ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म देना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में नए सेशन से पहले तीन हजार से अधिक ई-बुक के जरिए स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
¨हदी में ई-बुक उपलब्ध कराए जाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कई पब्लिशर्स से संपर्क किया है। इस महीने ¨हदी लैंग्वेज में एक हजार से अधिक बुक्स स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में अवलेबल होगी.कुछ समय बाद सभी सब्जेक्ट की ई-बुक स्टूडेंट्स को मुहैया कराई जाएंगी। वह इन्हें अपने घर पर रहकर अपलोड करके स्टडी कर सकेंगे।