एनएसयूआई ने किया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हुआ एफआईआर वापस लेने की मांग
कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई शितेष चन्द्रवंशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ऊपर हुए एफआईआर के विरोध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन एनएसयूआई कबीरधाम के द्वारा किया गया। छात्र नेता शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है जिसमे सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए है उत्तरप्रदेश विधानसभा में हो रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने गए हुए है जिनके खिलाफ भाजपा सरकार के द्वारा दबाव बनाकर कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज कराया गया है जो निंदनीय है। पुतला दहन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा योगी सरकार से मांग किया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के ऊपर किया गया। फर्जी FIR को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए नही तो आघे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा, पूर्व जिला सचिव सोनू कौशिक,पूर्व जिला संयोजक प्रकाश योगी,पूर्व जिला संयोजक बृजेश चन्द्रवंशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टेशराम यादव,छात्र नेता विवेक जायसवाल, अमन वर्मा, संजय मेरावी, अनिल निर्मलकर, अमन बर्वे, विजेंद्र गोस्वामी,विकास चंद्रवंशी, प्रवीन,रुपेश अहिरवार, रेहान अहिरवार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।