एडिनबर्ग : बेयरस्टो के नाम बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

एडिनबर्ग : इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच इकलौते मैच की वनडे सीरीज रविवार को एडिनबर्ग में खेली गई। रोमांच की हद तक पहुंचे इस मैच में स्कॉटलैंड ने छह रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की ओर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन साथ ही टीम के साथ कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़े। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 365 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से एक बड़ा रिकॉर्ड
1- जॉनी बेयरस्टो ने 58 गेंद पर सेंचुरी जडक़र इंग्लैंड की ओर से फास्टेस्ट वनडे सेंचुरी की लिस्ट के टॉप थ्री में शामिल हो गए। इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम दर्ज है। बटलर ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोईन अली हैं, जिन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 गेंद पर सैंकड़ा जमाया था।
2- इसके अलावा ये बेयरस्टो की लगातार तीसरी वनडे सेंचुरी थी। इंग्लैंड की ओर से ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लगातार सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी की रिकॉर्ड वैसे तो श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने लगातार चार सेंचुरी जड़ी थी। वहीं लगातार तीन सेंचुरी की लिस्ट में जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, रोस टेलर, बाबर आजम और बेयरस्टो शामिल हैं।