छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अंगीकार-2025’ अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ, 11 हजार परिवारों को मिला आवास का तोहफा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अंगीकार-2025’ अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11 हजार लाभार्थियों को गृहप्रवेश कराया गया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत और सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

स्वच्छता सुपर लीग टूलकिट विमोचित

State level launch

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता सुपर लीग की टूल-किट का विमोचन किया। इस दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। वहीं, रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन

विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब जन-आंदोलन बन चुका है। यह केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि पुरुषों की भी जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं और 20 हजार से कम आबादी वाले 100 शहरों में से 58 छत्तीसगढ़ से शामिल हैं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और नगरीय निकायों को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया और रैंकिंग में और सुधार की अपील की।

उप मुख्यमंत्री का बयान

Screenshot 2025 09 17 8

अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 वर्षों में हर वर्ग की चिंता की है। अंगीकार-2025 अभियान के तहत हर पात्र परिवार को आवास दिलाने का काम तेजी से हो रहा है, जो 4 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 शुरू की गई है, जो पूरे प्रदेश में लागू हो रही है।

योजनाओं की मुख्य बातें

  • 11 हजार परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत गृहप्रवेश।
  • स्वच्छता सुपर लीग टूल-किट का विमोचन।
  • स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में।
  • गंदगी के ब्लैक-स्पॉट्स की पहचान कर सफाई अभियान।
  • पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को चेक वितरण।
  • दिवंगत निगमकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति

नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस, विभागीय संचालक आर. एक्का, रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और SUDA सीईओ शशांक पांडेय सहित अधिकारी, पार्षद, MIC सदस्य और हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button