11 मार्च को रायपुर में रसोइया संघ करेगा धरना प्रदर्शन और रैली, कलेक्टर दर पर मानदेय सहित अन्य प्रमुख मांगें
रायपुर। राजधानी रायपुर में 11 मार्च को एक बार फिर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में रसोइया एकजूट होंगे। लंबे समय से कलेक्टर दर पर मानदेय मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ मांग रहा है। मांग पूरी नहीं होता देख रसोइया संघ ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रशासन से अनुमति भी ले ली है।
रायपुर संभागाध्यक्ष नीलू ओगरे ने कहा है कि 2 मार्च को रायपुर कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन और रैली के लिए कलेक्टर व एसएसपी ज्ञापन सौंपा गया। हमारी मांगों में प्रमुख रूप से कलेक्टर दर पर मानदेय है। इससे प्रदेशभर के 10 हजार रसोइये वंचित है। लगातार इस संबंध में आवाज उठाई जा रही है। साथ ही ये मांगें भी हैं कि बजट सत्र 2019-20 के दरमियान मुख्यमंत्री की घोषणा 300 रुपए वृध्दि और मानदेय को एरियस के साथ और स्कूल में दर्ज संख्या कम होने पर रसोइयों को निकालने के नियम पर रोक लगाई जाए।